SNBP
समाचारसम्प्रेक्षण पूजा

श्रीमुरलीधर शर्मा के यहाँ पोते के आगमन पर विशेष सत्संग और दर्शन का उत्सव संपन्न हुआ.

दिनांक 22 मई 2023 को
सतत श्रीगुरुदेव की सेवा में रत
उदयपुर के विष्णुभक्त श्रीमुरलीधर शर्मा, मधु शर्मा जी के यहाँ पोते के आगमन पर विशेष सत्संग और दर्शन का उत्सव संपन्न हुआ.
उनका कहना है कि….
हमने आशा की थी पोते का मुंह देखना है.परंतु परिस्थितियों के कारण हम सोचते थे कि ये आस पूर्ण कैसे होगी. बहुत कुछ विपरित परिस्थितियां थी जिन्हें बताया भी नहीं जा सकता.
जिनके कारण बहुत वर्षों से हम चिंतित थे. लेकिन श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक सदगुरुश्री लोकेशानन्द जी महाराज के कृपा आशीर्वाद से यह संभव हो गया और हमारे बेटे को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई हमारे घर पोते का आगमन हुआ.
जब हमने शहादा धाम में दर्शन किये फिर घर पर श्रीनारायण के स्वरुप की स्थापना हुई इसके बाद हमें भगवान श्रीनारायण के आशीर्वाद प्राप्त होंगे और हमारी मनोकामना पूर्ण होगी ऐसा विश्वास हो गया था.

श्रीनारायण एवं श्रीगुरुदेव के आशीर्वाद प्राप्त कर हम धन्य हुए हैं.
सेवा भक्तिमय जीवन हो गुरुदेव से यही प्रार्थना करते हैं.

Related posts

श्री नितिन अग्रवाल जी के विवाह वर्षगांठ के अवसर पर श्री गुरुदेव ने आशीर्वाद प्रदान किए

admin

स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज की प्रेरणा एवम कृपा, आशीर्वाद से अनेकों विष्णुभक्तों के घरों पर विष्णुपूजन प्रारंभ हुआ

admin

समस्त ऐश्वर्य की स्वामिनी श्रीमहालक्ष्मी जी की पूजा शास्त्र विदित है।

admin