SNBP
कार्यक्रमसमाचार

श्री अमित शाह जी का आगमन 30 जून को उदयपुर

श्री अमित शाह जी का आगमन
30 जून को उदयपुर में
श्रीनारायण भक्ती पंथ के विष्णु भक्त श्री जितेश जी कुमावत के प्रतिष्ठान “हॉवर्ड जॉनसन” 100 फिट रोड पर
भारत सरकार के माननीय गृहमंत्री श्रीअमित शाहजी, माननीय जलशक्ति मंत्री श्रीगजेंद्र सिंह शेखावत जी,
श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी एवं सीपी जोशी (राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष) व अन्य गणमान्य जनों का
आगमन दोपहर 2 बजे होगा.
ये सभी गणमान्य लोग भगवान श्रीनारायण का दर्शन करने के पश्चात्‌ भोजन ग्रहण कर प्रस्थान करेंगे. वे लगभग 2 घंटे तक परिसर में ही ठहरेंगे.
उन सभी को श्रीनारायण भगवान की छवी भी भेंट की जायेगी.

– श्रीनारायण भक्ती पंथ

Related posts

दिव्य श्रीमद्भागवत गीता – भरत राजा का चरित्र

admin

इंदौर कुटिया पर दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ 21 सितंबर दोपहर 3:30 बजे से होगा

admin

सर्व सिद्ध श्री बगलामुखी तारा महाशक्ति पीठ – मंदिर के गर्भगृह का प्रथम शिलास्थापना महोत्सव

admin