SNBP

शेषशायी नारायण भगवान मंदिर निर्माण

शहादा,नंदुरबार महाराष्ट्र ✨
आपको यह जानकर हर्ष होगा की महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में स्थित शहादा तहसील भारत देश की बहुत बड़ी धार्मिक पहचान बनने जा रही है.
यहाँ पर निर्माणाधीन है विष्णु भगवान का दिव्य तीर्थ.
जिसमें विराजमान होंगे शेषशायी नारायण.
पाँच धातु की यह ठोस श्रीमूर्ति 11 फिट की होगी जिसका भार 21 टन (21 हज़ार किलोग्राम) होगा. विश्वविक्रम के रुप में दर्ज होने वाला
ऐसा यह विश्व का पहला श्रीविग्रह होगा.
दो लाख square फिट क्षेत्र में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.
विशेष बात यह है की मंदिर में लोहे का उपयोग नहीं होगा.
पूरा मंदिर पत्थर से निर्मित हो रहा है.
इसमें लगभग 15 हजार टन पत्थर का उपयोग किया जाएगा.
पत्थर पर अद्भुत आकृतीयो को उकेरा जा रहा है.
मूर्ति सहित मंदिर के निर्माण में 60 करोड खर्च होंगे.
अनेकों भक्तों द्वारा लक्ष्मीपति श्रीनारायण की सेवा में तन-मन और धन से सेवा अर्पण की जा रही है.
“श्रीश्रीनारायणपुरम तीर्थ ” शहादा धाम
विष्णु भक्त सद्गुरु श्रीलोकेशानंदजी महाराज की प्रेरणा से बनाया जा रहा है.श्रीनारायण भक्ती पंथ के तत्वाधान में
शांतिलाल पाटिल (काका) मीना काकी के संचालन में
एवं रामेश्वरजी (संतजी) एवं नितिका दीदी के निर्देशन में.
बहुत बड़े स्तर पर यह संकल्प साकार हो रहा है.
साथ में अनेकों भक्त सेवा सत्संग से धन्य भी हो रहे हैं.
घर-घर में विष्णु भगवान के स्वरूप विराजमान हो रहे हैं.
1 लाख घरों पर विष्णु भगवान की स्थापना करेंगे ऐसा संकल्प भी आगे बढ़ रहा है.
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
सबसे श्रेष्ठ विष्णु मंदिर ही होता है लेकिन यह दुर्लभ भी होता है.
विष्णु भगवान का दर्शन करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती है.
विष्णु भक्त धन संपन्न होता है और धर्म संपन्न भी.
संसार में ऐसे गुरु का मिलना ही सौभाग्य है जो भगवान विष्णु के भक्त हो.
विष्णु भक्त ही लक्ष्मी जी के कृपा पात्र भी होते हैं.
विष्णु भगवान के मंदिर में प्रतिदिन नियमित दर्शन करने वाला समस्त कामनाओं को निश्चय पूर्ण करते हुए मोक्ष का भागी होता है.
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨

शेषशायी नारायण भगवान मंदिर निर्माण में आप सभी अपना सहयोग दे सकते है, और इस पवित्र पुण्य कार्य के सहभागी बन सकते है.
सहयोग राशि जमा करने के लिए बैंक डिटेल निचे दी गई है.

Name: Shri Narayan Bhakti Panth
Bank: Bank Of India
A/c No. 069120110000106
IFS CODE – BKID0000691
Branch: Pusushottam nagar
(Tal. Shahada Dist. Nandurbar, Maharashtra)

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
तीन राज्य जुड़ते हैं यहाँ महाराष्ट्र में स्थित यह तीर्थ यहाँ से,
मध्यप्रदेश की सीमा 15km पर | गुजरात की सीमा 25 km पर | इंदौर शहर से 225 km | सूरत से दूरी 200 km है. | निकट ट्रेन सुविधा नंदुरबार 30 km 🚆 | दोंडाईचा 25 km 🚆
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨