श्रीनारायण की असीम कृपा से महायात्रा शहादा पंहुचने पर अद्वितिय स्वागत हुआ… दीपावली जैसा दृश्य उपस्थित हो गया नगरवासियों ने श्रीनारायण के स्वरूप दर्शन कर अपने को धन्य माना. नयनाभिराम नारायण सभी को बस मानो अपने ही अंतरात्मा लागे
दर्शन कर सबके मुख से अद्भुत, अद्वितीय, अश्चर्य, अत्यंत दिव्य ऐसे शब्द सहसा निकल जाते थे.काई लोग ख़ुशी से रोने लगते थे.
भजन पर नाच रहे भक्त अपनी सुध भूल गये और नारायण मय हो गये.
नगर वैकुण्ठ धाम बन गया.
1 लाख से अधिक लोगों ने दर्शन किया.