SNBP
कार्यक्रमसमाचार

इंदौर में दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत पारायण करवाने का और कथा सुनने का विशेष महत्व है। शास्त्रों में कहा है की पितृ पक्ष में कथा का श्रवण तथा विधिवत पारायण करने से पितरों को शांति मिलती है वहीं यह उनके परिवार के लिए पुण्यदायी भी रहती है । कई ग्रंथों में वर्णन मिलता है कि श्रद्घा भाव से पितरों के पूजन तर्पण से मानव को सुख समृद्घि की प्राप्ति होती है। मनुष्य पर देव, पितृ तथा ऋषि का ऋणि होता है,भागवत का विधिवत पारायण करने से उन्हें इन ऋणों से मुक्ति मिल जाती है।
जो सनातन धर्म के संस्कार है उनका सद गृहस्थों को पालन करना चाहिए। लोगों को पितरों के तर्पण -श्राद्ध का विधि विधान से पालन करना चाहिये ताकि उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति हों सके और पितरों के आशीर्वाद से वंशवृद्धि होती रहे।
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
इसीलिए सभी सदगृहस्थों विष्णुभक्तों को सूचित करते हुऐ
बड़ा हर्ष हो रहा हैं। *श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक स्वामी श्रीलोकेशानंदजी महाराज की मधुर वाणी में , दिव्य शक्तिपीठ, (विजय नगर- रेडिसन होटल के पास) इंदौर में दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा हैं। जिसमे आप आपके पितरों के निमित्त श्रीमद् भागवत पारायण का संकल्प लें सकते है।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
इस दिव्य श्रीमद् भागवत कथा में 108 भागवत के पारायण बिठाए जायेंगे।* जिस भी भक्त को इस पारायण में सम्मिलित होना हों, वे अपना नाम लिखवाए एवम पितरों के निमित्त भागवत कथा का पारायण करवा कर परम पुण्य लाभ लें।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
संपर्क सूत्र:- 8103338448 (शुभम जी),
9109952720 (मनोज जी)

Related posts

सर्व सिद्ध श्री बगलामुखी तारा महाशक्ति पीठ – मंदिर के गर्भगृह का प्रथम शिलास्थापना महोत्सव

admin

दीपावली के शुभ मुहूर्त पर महालक्ष्मी जी का दिव्य अष्टकलश अर्चन

admin

संत श्री लोकेशानंदजी महाराज जी दुबई प्रवास पर

admin