SNBP
उत्सवकार्यक्रममंदिर निर्माणसमाचार

महायात्रा शहादा पंहुचने पर अद्वितिय स्वागत हुआ

श्रीनारायण की असीम कृपा से महायात्रा शहादा पंहुचने पर अद्वितिय स्वागत हुआ… दीपावली जैसा दृश्य उपस्थित हो गया नगरवासियों ने श्रीनारायण के स्वरूप दर्शन कर अपने को धन्य माना. नयनाभिराम नारायण सभी को बस मानो अपने ही अंतरात्मा लागे
दर्शन कर सबके मुख से अद्भुत, अद्वितीय, अश्चर्य, अत्यंत दिव्य ऐसे शब्द सहसा निकल जाते थे.काई लोग ख़ुशी से रोने लगते थे.

भजन पर नाच रहे भक्त अपनी सुध भूल गये और नारायण मय हो गये.

नगर वैकुण्ठ धाम बन गया.

1 लाख से अधिक लोगों ने दर्शन किया.

Related posts

इंदौर में दिव्य श्रीमद भागवत कथा का प्रारम्भ हुआ

admin

रामेश्वरम – दिव्य श्रीमद्भागवत गीता

admin

श्रीगुरुदेव जी ने महादेव का अर्चन पूजन किया

admin