SNBP
उत्सवकार्यक्रमसमाचार

भगवान के स्वरूप आगमन का कार्यक्रम नवंबर माह में

श्रीनारायण
भगवान के स्वरूप आगमन का नवंबर माह में होने वाला कार्यक्रम महाराष्ट्र चुनाव के कारण स्थगित किया गया था.
अब भगवान के स्वरूप आगमन का कार्यक्रम 9 जनवरी से प्रारंभ होगा. इंदौर से 9 जनवरी को भगवान प्रस्थान करेंगे एवं 11 तारीख को शहादा में प्रवेश करेंगे। 14 जनवरी मकर संक्रांति के महापर्व पर भगवान का स्वरूप मंदिर के गर्भगृह में पधाराएं जाएंगे।

इस कार्यक्रम में बड़े दिव्य उत्सव, भक्ति कीर्तन श्रीश्रीनारयणपुरम तीर्थ पर होंगे, विशाल अन्नकूट चलेंगे, देश विदेश से समस्त भक्त परिवार इन उत्सवों में सम्मिलित होंगे। भगवान के स्वरूपों की सर्वकल्याण महापूजाएं संपन्न होंगी….

Related posts

दिव्य श्रीमद्भागवत गीता – भरत राजा का चरित्र

admin

” जगन्नाथ रथयात्रा ” श्रीश्रीनारायण पुरम तीर्थ से शहादा नगर में निकली रथयात्रा

admin

सप्त धान्य पूजन

admin