SNBP
समाचार

स्वामी श्रीलोकेशानंदजी महाराज श्रीपुष्कर तीर्थ में

🙏श्रीनारायण🙏
🌹 श्रीपुष्करराज तीर्थ गुरु है🌹
श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक स्वामी श्रीलोकेशानंदजी महाराज श्रीपुष्कर तीर्थ में पहुंचें। श्रीगुरुदेवजी के नित्य अर्चा विग्रह भगवान श्रीनारायण के दिव्य स्वरूप का दर्शन करके पुष्कर के भक्तों को बड़ा आनंद प्राप्त हुआ…। भगवान के श्रीविग्रह को पुष्कर स्थित श्रीब्रम्हा जी के मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश कराया गया ।
तीर्थगुरु पुष्करराज श्रीब्रम्हा जी के मंदिर में श्रीगुरुदेवजी ने श्रीब्रम्हा जी को प्रणाम किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीनारायण भगवान की नाभी पर ब्रह्माजी सदैव विराजमान रहते हैं और वें भगवान श्रीनारायण को परम प्रिय है।
ब्रह्मदेव इस सृष्टि के जनक हैं। परंतु ब्रम्हा जी जिनसे प्रगट हुए वें श्रीनारायण भगवान ही समस्त सृष्टि के एकमात्र ईश्वर है। इस सृष्टि में त्रिदेवों से बढ़कर कोई शक्ति नहीं…
इसलिए श्रीनारायण भक्ति पंथ में भगवान के जिस विग्रह की सेवापुजा होती हैं उसमें हमें त्रिदेवों के दर्शन होते हैं। श्रीब्रम्हा और महादेव भी श्रीनारायण भगवान का ही ध्यान करते हैं।
श्रीगुरुदेवजी इस परम पावन तीर्थभूमि में पधारे। श्रीगुरुदेवजी का पावन सानिध्य लाभ भक्तों ने लिया और सभी को भगवान श्रीनारायण की भक्ति पूजा करना चाहिए।
यह भक्ति संदेश दिया….

🙏श्रीनारायण🙏

Related posts

गुरुदेव अवतरण दिवस

admin

शहादा धाम से दिव्य रथयात्रा का अनेकों भक्तों ने आनंद प्राप्त किया

admin

पूज्य स्वामी लोकेशानंद जी महाराज के प्राकट्य दिवस

admin