SNBP
उत्सवकार्यक्रमसमाचार

स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज जी के पावन सानिध्य में सभी ने मनाया आनंद उत्सव

श्रीनारायण🌹✨🙏
स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज जी के पावन सानिध्य में सभी ने मनाया आनंद उत्सव और नवीन भूमि का हुआ संप्रोक्षण पूजन..
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक
स्वामी श्री लोकशानंदजी महाराज जी का अवतरण उत्सव बडे ही आनंद से मनाया गया। सभी भक्तों को श्रीगुरुदेवजी ने सत्संग से लाभान्वित किया।
यह सत्संग Shri Narayan Bhakti Panth इस youtube channel ke माध्यम से 25 फरवरी तक प्रेषित किया जाएगा….
🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳
कल के आनंद उत्सव में विशेष बात तो यह थी… मंदिर के भूक्षेत्र में नवीन भूमि का समावेश हुआ, नवीन भूभाग भी भुवैकुंठम श्रीविष्णु परिक्षेत्र में जुड़ गया…. भगवान के मंदिर के निमित्त जो भी सेवा की जाए वह महान पुण्य प्रदान करती है। लेकिन जिन भी विष्णुभक्तों ने भूमि के निमित्त अर्पण किया हैं उन्हें अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती हैं। श्रीविष्णुपुराण में इसका सविस्तर प्रतिपादन किया हैं।
श्रीगुरुदेवजी ने सभी भक्तों के साथ मंगल वाद्य की मधुर धुन में आनंद करते हुए नवीन भूवैकुंठ में प्रवेश किया….

Related posts

गुरु पूर्णिमा महोत्सव – 22 जुलाई 2024

admin

रामेश्वरम तमिलनाडु – श्रीलोकेशानंदजी महराज के मुखारविंद से “दिव्य श्रीमद्भागवत कथा”

admin

श्रीगुरुदेव गुजरात प्रवास पर

admin