SNBP
उत्सवकार्यक्रमसमाचार

स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज जी के अवतरण दिवस पर सभी सोभाग्यवान विष्णुभक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किए।

21 फरवरी को बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तजन…

कल 21 फरवरी 2024 को, श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज जी के अवतरण दिवस पर सभी सोभाग्यवान विष्णुभक्तों ने शहादा धाम आकर श्रीगुरुदेवजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।
श्रीगुरुदेवजी के दर्शन करने के लिए दूर दूर से भक्तजन आए थे। सबने बड़ा आनंद उत्सव मनाया।
श्रीगुरुदेवजी भी 1 माह से जंगल के एकांत में तपस्यारत थे। स्वामीजी ने एकांत वास का अनुभव और आनंद की बात कही और…

स्वामीजी ने कहा की
ईश्वरवादी दृष्टिकोण से व्यापक कार्य करना इसका नाम श्रीनारायण भक्ती पंथ है.
जीवन को तप से निखारना
सेवा से समर्पण से सजाना
इसका नाम श्रीनारायण भक्ती पंथ है.
सनातसनातन तम:
भारत में 6 प्रकार के न्यायालय स्थापित किए गए हैं| वह 6 न्यायालय कुछ इस प्रकार हैं,लोक अदालत,फास्ट ट्रेक कोर्ट,ट्रिब्यूनल,जिला और अधीनस्थ न्यायालय,उच्च न्यायालय,उच्चतम न्यायालय
इसी प्रकार सनातन से ऊपर सनातसनातन तम:
हैं श्रीनारायण .
सत्य को समझना समझदारी है
और दूसरों को सत्य समझाना यह हमारी जिम्मेदारी है.

इस प्रकार से बड़ाई दिव्य सत्संग श्रीगुरुदेवजी ने भक्तों को श्रवण कराया….
हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं जो ऐसे पहुंचे हुए महापुरुष का सानिध्य हमें मिल रहा है। यह भी भगवान की ही कृपा हैं की संतों का संग हमें प्राप्त हो रहा हैं।
श्रीगुरुदेवजी के चरणों में कोटि कोटि वंदन🙏🙏✨💐🌹

Related posts

गुरुदेव अवतरण दिवस

admin

महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे जी ने इंदौर कुटिया पर श्रीलोकेशानंदजी महाराज के दर्शन किये

admin

श्री जया एकादशी व्रत – 10 सितंबर 2023, रविवार

admin