SNBP
उत्सवकार्यक्रमसमाचार

उदयपुर में शिष्यों ने किया गुरुपादुका पूजन

श्रीनारायण
*उदयपुर में शिष्यों ने किया गुरुपादुका पूजन
श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक संतश्री लोकेशानंदजी महाराज जी ने दिए शिष्यों को शुभाशीष*….

उदयपुर में 5 जुलाई को गुरुपूजन हुआ। संतश्री लोकेशानंदजी महाराज ने शिष्यों को बोहोत अच्छे उपदेश दिए और कहा की उपदेशों का पालन होना अनिवार्य है। सत्संग में गुरुदेवजी ने कहा सत्य ईश्वर को पहचानिए और उनकी भक्ति कीजिए भगवान नारायण ही जगत के नाथ हैं, इस कलियुग में मूल ईश्वर की भक्ति सबको सुलभ नही…
भारत देश में कई कथावाचक हैं सब अपनी अपनी बात लोगो को बता रहे हैं लेकिन मूल ईश्वर की बात कोई नहीं करता। इसीलिए श्रीगुरुदेवजी का यह संकल्प है की श्रीनारायण की भक्ति घर घर पोहोचनी चाहिए।
उदयपुर में आगामी भक्ती महोत्सव
आगे आने वाले अधिक मास में भी भगवान के पूजन और सत्संग का आयोजन होने जा रहा हैं। 18 जुलाई से 20 जुलाई तक यह सत्संग पूजन उत्सव चलेगा। 20 जुलाई को मंत्रदीक्षा का उत्सव भी रखा गया है। क्योंकि किसी श्रेष्ठ संत सद्गुरु से जब मंत्र प्राप्त होता हैं तो वह उसकी आत्मा पर अंकित हो जाता हैं। बिना सदगुरु के मार्गदर्शन के भगवान की प्राप्ति सुलभ नहीं होती इसलिए गुरुमंत्र प्राप्त करना बड़ा आवश्यक है।

 

Related posts

शहादा धाम – एकादशी 17 जुलाई

admin

रामेश्वरम तमिलनाडु – श्रीलोकेशानंदजी महराज के मुखारविंद से “दिव्य श्रीमद्भागवत कथा”

admin

” जगन्नाथ रथयात्रा ” श्रीश्रीनारायण पुरम तीर्थ से शहादा नगर में निकली रथयात्रा

admin