SNBP
कार्यक्रमसमाचार

आदिलक्ष्मी महापूजन श्रीमंदिर शहादा धाम पर संपन्न हुआ

श्रीनारायण🌹
आदिलक्ष्मी महापूजन श्रीमंदिर शहादा धाम पर संपन्न हुआ।
इंदौर के विष्णुभक्त श्री नितिन अग्रवाल और भावना अग्रवाल जी ने यह पूजन संपन्न करके भगवान नारायण और श्रीलक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विविध पूजन एवम् भोग सामग्री द्वारा श्रीलक्ष्मी जी की अर्चना श्रीगुरुदेवजी के सानिध्य में की। श्रीलक्ष्मी जी महाशक्ति हैं भगवान विष्णु से अभिन्न परमेश्वरी हैं।
महालक्ष्मी जी की पूजा से सौभाग्य वृद्धि , सर्वत्र विजय, एवम् समस्त सुखों की प्राप्ति होती है।

Related posts

गुरुदेव के साथ

admin

बसंत पंचमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

admin

शहादा धाम से दिव्य रथयात्रा का अनेकों भक्तों ने आनंद प्राप्त किया

admin